15 Aug Poem in Hindi | Independence Day Photo | Quotes
15 Aug Poem in Hindi 2022, Swatantrata Diwas Kavita, Independence Day Poem 2022 in Hindi English, 15 अगस्त कविता स्वतंत्रता दिवस पर कविता, [ Short Poem on 15 Aug Poem in Hindi 2022 And Swatantrata Diwas Par Kavita Hindi.
15 Aug Poem in Hindi – आज हम आपके लिए इस पोस्ट में 15 अगस्त पर कविताए लेकर आए है। वैसे तो देश में अलग-अलग विषय पर बहुत सारी कविताएं है। लेकिन यकीन मानिए 15 अगस्त पर कविताओ को पढ़ने का आनंद ही कुछ और है। 15 अगस्त के शुभ अवसर पर लोगों को अपने देशवासियों को 15 अगस्त की दिल को छु लेने वाली कविता जरूर शेयर करें। Independence Day को बच्चे अपने स्कूल और कॉलेज में 15 अगस्त के दिन इन कविताओं को बोल कर सब का दिल जित सकते है। और लोगों को देश प्रेम के प्रति जागरूक करा सकते हैं। बड़े बुजुर्ग लोगों को 15 August Poem पढ़ने में अलग तरह का आनंद आता है, लोगों को उनके आजादी के इस त्यौहार की कद्र होती है, उन्हें पता है कि आजादी का त्यौहार लोगों के दिलों को छु लेता है।
Independence Day Hindi Poem –
नीचे दिए गए 15 Aug Poem in Hindi Poem को पढ़ कर आप अपने मोबाइल में व्हाट्सप्प और फेसबुक स्टेटस लगा सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े।
भेद भाव ना कोई रखें, आ गयी है 15 अगस्त,
रंग बिरंगी , नीली पिली , पतंग है लहराती,
काली काली घटाए भी, अबी इसमें छुप जाती है,
हरे भगवे रंग से रंगा असमान लगे प्यारा,
हमें गर्व है भारत पे, जो देश है हमारा,
चुमों मट्टी को जिसमे यमुना सरस्वती ओर गंगा,
झूमे नाचे अब लहराते रहे हमारा प्यारा तिरंगा…
शत् शत् नमन करें शहीदों को, ये बहादुर वीर ।
न्योछावर-किये प्राण अपने, लिख गये देश की तकदीर ।।
अपने बलबुतो, देशभक्ति के जज्बो से, हमे आजादी दिलाई है ।
दिलो में रहेंगे अमरशहीद सदा, लिखा जिससे वो स्लकी स्याही है ।।
वतन की खुशीयों की खातिर, अपना खून बहाये हो ।
मिलती रहेगी हमे प्ररेणा, हमारे दिलो में समाये हो ।।
दिलायी हमे आजादी, नभ में फैली है सूरज की लाली ।
प्रकृति भी गूंज उठी है, है पतन में आजादी की हरियाली ।।
है हम आजाद, देश में फैली है आजादी की खुशहाली ।
फर्ज है हमारा, मरते दम तक करें देश की रखवाली ।।
रहे देश सुरक्षित, करे प्रगति हमारा वतन ।
सुख शान्ति रहे देश में, करते रहे हम पुरे जतन ।।
होगा देश का विकास, जब निभायेगे अपने फर्ज ।
रहे तैयार देश सेवाखातिर, सुरेश करे है आपसे अर्ज ।।
स्वतंत्रता दिवस पर हिंदी कविता –
हम बुलबुलें हैं उसकी, वो गुलसिताँ हमारा [ सारे जहाँ…..]
परबत वो सबसे ऊँचा, हमसाया आसमाँ का
वो संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा [ सारे जहाँ…..]
गोदी में खेलती हैं, जिसकी हज़ारों नदियाँ
गुलशन है जिनके दम से, रश्क-ए-जिनाँ हमारा [ सारे जहाँ…..]
मज़हब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना
हिंदी हैं हम वतन है, हिंदुस्तान हमारा [ सारे जहाँ…..]
जब भारत आज़ाद हुआ, तब आजादी का राज हुआ था,
वीरों ने क़ुरबानी दी, तब भारत आज़ाद हुआ था..
भगत सिंह ने फांसी ली, इंदिरा का जनाज़ा उठा था,
इस मिटटी की खुशबू ऐसी, खून की आँधी बहती थी..
वतन का ज़ज्बा ऐसा, जो सबसे लड़ता जा रहा था,
लड़ते लड़ते जाने गई, तब भारत आज़ाद हुआ था..
फिरंगियों ने ये वतन छोड़ा, इस देश के रिश्तों को तोडा था,
फिर भारत को दो भागो में बाटा, एक हिस्सा हिन्दुस्तान और दूसरा पाकिस्तान कहलाया था..
सरहद नाम की रेखा खींची, जिसे कोई पार ना कर पाया था,
ना जाने कितनी माये रोइ, ना जाने कितने बच्चे भूके सोए थे ..
हम सब ने साथ रहकर, एक ऐसा समय भी काटा था,
विरो ने क़ुरबानी दी थी, तब भारत आज़ाद हुआ था.. 2…3…|| हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2022
Aazadi Ki Best Poem –
श्वेत नभ पर लालिमा छायी,
आजादी के नव उद्घोष पे,
सबने वीरो की गाथा गायी,
गाँधी ,नेहरु ,पटेल , सुभाष की,
ध्वनि चारो और है छायी,
भगत , राजगुरु और , सुखदेव की
क़ुरबानी से आँखे भर आई,
ऐ भारत माता तुझसे अनोखी
और अद्भुत माँ न हमने पाय ,
हमारे रगों में तेरे क़र्ज़ की,
एक एक बूँद समायी
माथे पर है बांधे कफ़न
और तेरी रक्षा की कसम है खायी,
सरहद पे खड़े रहकर
आजादी की रीत निभाई !
बच्चो के लिए स्वतंत्रता दिवस पर कविता –
हम नन्हें-मुन्ने हैं बच्चे, आजादी का मतलब नहीं समझते
इस दिन पर स्कूल में तिरंगा है फहराते, गाकर अपना राष्ट्रगान तिरंगे का सम्मान करते
कुछ देशभक्ति की झांकियों से, दर्शकों को मोहित है करते
हम नन्हें-मुन्ने हैं बच्चे, आजादी का सिर्फ यही अर्थ है समझते
वक्ता अपने भाषणों में, न जाने क्या-क्या है कहते
उनके अन्तिम शब्दों पर, बस हम तो ताली है बजाते
हम नन्हें-मुन्ने है बच्चे, आजादी का अर्थ सिर्फ इतना ही है समझते
विद्यालय में सभा की समाप्ति पर, गुलदाना है बाँटा जाता
भारत माता की जय के साथ, स्कूल का अवकाश हो जाता
शिक्षकों का डाँट का डर, इस दिन न हमको कोई सताता
छुट्टी के बाद पतंगबाजी का, लुफ्त बहुत है आता
हम नन्हें-मुन्ने हैं बच्चे, बस इतना ही समझते
आजादी के अवसर पर हम, खुल कर बहुत ही मस्ती है करते
Independence Day Photo,Quotes
दोस्तों आप सभी के लिए हम यहाँ पर स्वतंत्रता दिवस से संबंधित कुछ फोटोज और कोट्स की जानकारी दे रहे है। आप आसानी से डाउनलोड कर के फेसबुक स्टेटस और व्हाट्सप्प स्टेटस लगा सकेंगे।
हमें मिली आज़ादी वीर शहीदों के बलिदान से
आज़ादी के लिए हमारी लंबी चली लड़ाई थी
लाखों लोगों ने प्राणों से कीमत बड़ी चुकाई थी
व्यापारी बनकर आए और छल से हम पर राज किया
हमको आपस में लड़वाने की नीति अपनाई थी
हमने अपना गौरव पाया, अपने स्वाभिमान से
हमें मिली आज़ादी वीर शहीदों के बलिदान से
गांधी, तिलक, सुभाष, जवाहर का प्यारा यह देश है
जियो और जीने दो का सबको देता संदेश है
लगी गूँजने दसों दिशाएँ वीरों के यशगान से
हमें मिली आज़ादी वीर शहीदों के बलिदान से
हमें हमारी मातृभूमि से इतना मिला दुलार है
उसके आँचल की छैयाँ में छोटा सा ये संसार है
हम न कभी हिंसा के आगे अपना शीश झुकाएँगे
सच पूछो तो पूरा विश्व हमारा ही परिवार है
विश्वशांति की चली हवाएँ अपने हिंदुस्तान से
हमें मिली आज़ादी वीर शहीदों के बलिदान से।
पर्वत, नदिया और समन्दर, हंस कर पार सभी कर जाना
तुममे हिमगिरी की ऊँचाई सागर जैसी गहराई है
लहरों की मस्ती और सूरज जैसी तरुनाई है तुममे
भगत सिंह, राणा प्रताप का बहता रक्त तुम्हारे तन में
गौतम, गाँधी, महावीर सा रहता सत्य तुम्हारे मन में
संकट आया जब धरती पर तुमने भीषण संग्राम किया
मार भगाया दुश्मन को फिर जग में अपना नाम किया
आने वाले नए विश्व में तुम भी कुछ करके दिखाना
भारत के उन्नत ललाट को जग में ऊँचा और उठाना।
Swatantrata Diwas Poem for Children –
नन्हे – नन्हे प्यारे – प्यारे, गुलशन को महकाने वाले
सितारे जमीन पर लाने वाले, हम बच्चे है हिंदुस्तान के
नए जमाने के दिलवाले, तूफ़ानो से ना डरने वाली
कहलाते हैं हिम्मत वाले, हम बच्चे है हिंदुस्तान के
चलते है हम शान से, बचाते हैं हम द्वेष से
आन पे हो जाएँ कुर्बान, हम बच्चे है हिंदुस्तान के।
Independence Day Poem Song –
आप यहाँ देशभक्ति गाने को पढ़ कर अपने स्कूल फंक्शन में भी सभी लोगो को सुना सकते है। और आजादी के दिन यह Poem गाने से जिन शहीदो ने हमारे देश को आजाद करवाया और अपनी देश की कुर्बानी के लिए शहीद हो गए। उनको काफी शांति की अनुभूति होती है। आप यह गाना व्हाट्सप्प स्टेटस भी लगा सकते है।
ऐ मेरे प्यारे वतन
ऐ मेरे बिछड़े चमन
तुझ पे दिल कुरबान….2
तू ही मेरी आरजू़
तू ही मेरी आबरू
तुम ही मेरी जान
तेरे दामन से जो आए
उन हवाओं को सलाम
चूम लूँ मैं उस जुबाँ को
जिसपे आए तेरा नाम
सबसे प्यारी सुबह तेरी
सबसे रंगी तेरी शाम
तुझ पे दिल कुरबान
माँ का दिल बनके कभी
सीने से लग जाता है तू
और कभी नन्हीं-सी बेटी
बन के याद आता है तू
जितना याद आता है मुझको
उतना तड़पाता है तू
तुझ पे दिल कुरबान
छोड़ कर तेरी ज़मीं को
दूर आ पहुँचे हैं हम
फिर भी है ये ही तमन्ना
तेरे ज़र्रों की कसम
हम जहाँ पैदा हुए उस
जगह पे ही निकले दम
तुझ पे दिल कुरबान।
Independence Day Heart Touching Poem in Hindi –
घायल पड़ा शेर है, फिर भी जज़्बा कमाल का है
जेल में सड़ी गली रोटियाँ है फिर भी आज़ादी की बिंगुल बजा रहा है
पानी को तरसा है पर खून में उफ़ान है
ऐसे शहीदों को हम देशवासियो का नमन बारम्बार है।