15 August WhatsApp Status in Hindi | History | Quotes | Photo
15 August WhatsApp Status in Hindi – Independence Day Status in Hindi [15 अगस्त स्टेटस हिंदी में] स्वतंत्रता दिवस हिंदी शायरी, Independence Day Status, Quotes, Wishes Hindi, Independence Day HD Images, 15 August Photos.
15 August History – इस स्वतंत्रता दिवस के पर्व को हम इसलिये हर्षोउल्लास से मनाते है। क्योंकि हमारे देश के स्वतंत्र सेनानीयों ने अपना खून पानी की तरह बहाकर भारत माता के लिये अपना जीवन बलिदान के रूप में दिया था। और इसी दिन हमारे देश भारत को और सम्पूर्ण देशवासियो को आजादी मिली थी। इसलिए सभी देशवाशियो के लिए 15 अगस्त का दिन बहुत ही खास होता है। इसलिए हमारे देश के अंतगर्त प्रति वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस बहुत ही जोश और उत्साह से मनाया जाता है। इसलिए हम ने आप की सुविधा के लिए नीचे 15 Aug WhatsApp Status in Hindi, Quotes, Photo के बारे में सम्पूर्ण जानकारी Provide की है।
आप अपने दोस्त एवं अपने परिवार के लोगो को इस त्योहार की शुभकामनाये Whats App, Facebook, Twitter पर भेज सके। इसलिए आप पोस्ट को पूरा पढ़े। और whats app status लगाने के लिए यहाँ से आप Independence Day की फोटो भी डाउनलोड कर सकते है।
“ना सरकार मेरी है ! ना रौब मेरा है ! नहीं बड़ा सा नाम मेरा है ! मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है , मै “हिन्दुस्तान” का हूँ…. और “हिन्दुस्तान” मेरा है…जय हिन्द”
15 August Status in Hindi –
दोस्तों आप की सुविधा के लिए हम ने नीचे Independence Day Status in Hindi और 15 अगस्त पर हिंदी शायरी, Independence Day संबंधित सभी प्रकार की शायरी प्रोवाइड करवाई है। जिन्हे आप अपने व्हाट्सप्प और फेसबुक पर लगा सकते है। और साथ ही अपने मित्रो और परिवार के साथ शेयर कर सकते है।
चलो फिर से वो नज़र याद कर ले, शहीदो के दिल में थी वो ज्वाला याद करले, जिसमे बहकर आज़ादी पहुँची थी किनारे पे, देशभक्तो के ख़ून की वो धरा याद कर ले।
“फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती, ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ कर की नहीं जाती…!!वंदे मातरम् !”
भूल ना जाना भारत मा के सपूतों का बालदान इस दिन के लिए जो हुए थे हंसकर कुर्बान आजादी की ये खुशी मनाकर लो ये शपथ की बनाएंगे देश भारत को और भी महान।
चड़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होने सीने पर गोली, हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गये देश पर… हम उनको सलाम करते हैं…स्वतंत्र दिवस की हार्दिक बधाईया।
कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है हम लहरायेंगे हर जग ये तिरंगा नशा ये हिंदुस्तान की शान का है..!!
15 August Hindi Status, Quotes, Shayari
Name of the Event | Independence Day [स्वतंत्रता दिवस] |
Date | 15 August |
Category | 15 August WhatsApp Status in Hindi, Independence Day History, Quotes, Photo |
1st Independence Day | 15 August 1947 |
Independence Day Hindi Shayari – स्वतंत्रता दिवस पर शायरी
आप सभी की सुविधा के लिए हम ने स्वतंत्रता दिवस पर्व की सभी प्रकार की शायरीयो के विवरण के बारे में जानकारी दी है। आप उन्हें पढ़ कर अपने मोबाइल में व्हट्सप्प स्टेटस और फेसबुक स्टेटस लगा सकते है।
अब तक जिसका खून न खौला,वो खून नहीं वो पानी है जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई।
आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे।
तिरंगा लहरायेंगें,
भक्ति गीत गुनगूनायेंगें,
वादा करो इस देश को,
दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगें।
गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है,
सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज़ अपना चुकाया है,
दिल से तुमको नमन है करते,
ये आजाद वतन जो दिलाया है।
गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा,
आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ,
बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।
मोहब्बत का दूसरा नाम है मेरा देश,
अनेकों में एकता का प्रतीक है मेरा देश,
चंद गैरों की सुनना मुझे गँवारा नहीं,
हिंदू हो या मुस्लिम सभी का प्यारा है मेरा देश।
Independence Day Wishes Hindi –
हमें इस महान राष्ट्र का हिस्सा बनने पर गर्व है और सम्मानित महसूस करते हैं। हर किसी को स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं !
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!!
सुन्दर हैं जग में सबसे,
नाम भी न्यारा हैं
जहा जाती-भाषा से बढ़कर
देश-प्रेम की धारा हैं
निश्छल, पावन, प्रेम पूर्ण
वो भारत देश हमारा है
Happy Swatantrata Diwas
मोक्ष पाकर स्वर्ग में रखा क्या है,
जीवन सुख तो मातृभूमि की धरा पर है,
तिरंगा कफ़न बन जाए इस जनम में,
तो इससे बड़ा धर्म क्या है !
Happy Independence Day 2022
15 August Quotes
आप नीचे दी गयी Quotes को डाउनलोड कर के आसानी से अपने मोबाइल में व्हाट्सप्प या फिर फेसबुक स्टेटस लगा सकते है।
जमाने में मिलते हैं आशिक कई, जमाने में मिलते हैं आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में लिपट कर सोने में सिमटकर नोटों में लिपट कर सोने में सिमटकर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं।
भारत का वीर जवान हूँ मैं
ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं
जख्मो से भरा सीना हैं मगर
दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं
भारत का वीर जवान हूँ मैं।
Independence Day Status Whats App Status
नीचे दिए गए वीडियो को डाउनलोड कर के आप आसानी से अपने मोबाइल में Independence Day के सभी video status लगा सकते है। और अपने दोस्तों को भेज सकते है।