Aadhar Card me Mobile no Kaise Jode | How to Update Mobile Number in Aadhar Card
Aadhar Card Mobile Number Update or Aadhar Card Mobile Number Link: आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज हर एक भारतीय नागरिक के लिए एक अहम ID बन चुका है बैंक में अकाउंट खुलवाने से लेकर अपनी पहचान साबित करने के और अन्य जरुरी कामो के लिए आधार कार्ड की जरुरत होती है। यदि आपने अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलना /आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट / आधार कार्ड में मोबाइल लिंक करना कहते है (How to Update Mobile Number in Aadhar Card/ Aadhar Card me Mobile no Kaise Jode) तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योकि हमने ये सारी जानकारी आपके लिए यहाँ प्रदान की है।
Aadhar Card me Mobile no Kaise Jode के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए आप आर्टिकल को पूरा पढ़े। साथ ही आप अधिक जानकारी पाने के लिए टीम को कमेंट भी कर सकते है। जल्द ही आप के सवालो के जवाब दिए जायेंगे।
यह भी पढ़े – आधार कार्ड में फोटो कैसे अपडेट करे | Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare Online
विभाग का नाम | Unique Identification Authority Of India (UIDAI) |
आर्टिकल विषय | आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े | आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें |
ऑफिसियल पोर्टल | https://uidai.gov.in/ |
Aadhar Card me Mobile no Kaise Jode | How to Update Mobile Number in Aadhar Card
अगर आप नहीं जानते कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें या फिर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करे या जोड़े तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं। दी गयी प्रक्रिया की का अनुसरण करके आप आसनी से अपने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जोड़ सकते है ओर आधार कार्ड में नए मोबाइल नंबर अपडेट भी कर सकते है।
- सबसे पहले, UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगिन करे।
- इसके बाद, “Get Aadhaar” सेक्शन के निचे दिए गए आर्डर “आधार रीप्रिंट ऑप्शन” पर क्लिक करे।
- अपना आधार नंबर या वर्चुअल आईडी नंबर भरे और सिक्योरिटी कोड टाइप करे।
- अब , “My mobile number not registered” बॉक्स को टिक कर दे और अपना नया मोबाइल नंबर भरे।
- ऊपर दिए गए सारे स्टेप्स को पूरा करके, “Send OTP” पर क्लीक करे।
- अब, आपको 6 अंक का OTP दर्ज करना होगा और “Terms & Conditions” एक्सेप्ट करे.
- अंत में, आपको 50 रूपए का पेमेंट करना होगा। आप डेबिट/ क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, वॉलेट के द्वारा ये पेमेंट कर सकते है।
- पेमेंट करने के बाद कंप्यूटर स्क्रीन पे रसीद शो होगा, इस रसीद में SRN नंबर होगा जिसके द्वारा आप अपना आधार रीप्रिंट आर्डर स्टेटस ट्रैक कर पाएंगे।
Aadhaar (आधार) पर मोबाइल नंबर को ऑफलाइन ही बदला जा सकता है और UIDAI ने निजी जानकारी के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए ऑनलाइन मेथड नहीं रखा है। हालांकि, आप इसके लिए एप्लिकेशन फॉर्म को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं और अपना कुछ समय बचा सकते हैं। इस काम के लिए आपका मौजूदा मोबाइल नंबर Aadhaar कार्ड पर रजिस्टर्ड होना चाहिए।
FAQs
Aadhar Card me Mobile no Kaise Jode से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप कमेंट भी कर सकते है। जल्द ही आप के सवालो के जवाब दिए जायेंगे।
उत्तर: उम्मीदवार ऊपर दिए गए आर्टिकल को पूरा पढ़े। पोस्ट के अंतगर्त हम ने आसान से Instruction दिए है। जिन्हे आप स्टेप By स्टेप फॉलो कर के आसानी से Aadhar Card me Mobile no Add कर सकते है।
उत्तर: आप Aadhar Card me Mobile No आर्टिकल में दी गयी ऑफिसियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ से आसानी से Add कर सकते है।