Army Central Command Hospital Group C Recruitment 2022 | Check Fees Last Date Here
Army Group C की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों लिए बहुत ही सुनहरा अवसर है। उम्मीदवारों के लिए Army Central Command Hospital Group C के लिए Recruitment का notification जारी कर दिया गया है। Army Central Command Hospital Group C Recruitment 2022 से जुडी सारी जानकारी हम आपके लिए लेकर आ रहे जैसे की :- Form Fee, Post Details, Age Limit, Education Qualification, क्या चाहिए होगी। साथ ही साथ हमने आपके लिए Official Link भी दे रखा है। जिसकी सहायता से उम्मीदवार आसानी से आवेदन कर सकते है।
Army Central Command Hospital Group C Vacancy 2022 के लिए Age Limit
इस भर्ती के लिए कम से कम 18 वर्ष की आयु होनी चाहिए और अधिक से अधिक 27 वर्ष की आयु होनी चाहिए। अगर किसी उमीदवार को आयु में छूट दी जाती है तो सरकारी नियमो और आदेशों के आधार पर ही दी जायेगी।
आर्मी सेंट्रल कमांड हॉस्पिटल ग्रुप सी भर्ती 2022 की Post Details
Army Central Command Hospital Group C की Recruitment के लिए total 88 पद रखे गए है। और किस post के लिए कितनी vacancy है। इसकी जानकारी हमने आपको निचे टेबल बनाकर दे रखी है।
पोस्ट का नाम | पद |
स्वास्थ्य निरीक्षक | 17 |
धोबी | 26 |
अन्य | 45 |
आर्मी सेंट्रल कमांड हॉस्पिटल ग्रुप सी भर्ती 2022 के लिए फॉर्म फीस
Indian Army Central hospital group C के लिए किस catagory के उम्मीदवारों को कितनी form fee देनी है। इसकी जानकारी हमने आपको यहाँ पर प्रदान करवा दी है। जो भी उम्मीदवार इस Form के लिए अप्लाई करना चाहते है वो आवेदक एक बार official notification जरूर पढ़ ले। ताकि फॉर्म फीस में अगर कोई बदलाव भी किया जाता है तो उसकी सारी information उम्मीदवार को Official notification में मिल जाएगी। हमारे दारा दी गयी जानकारी निचे दिए गए टेबल में है।
केटेगरी | फॉर्म फीस |
सभी उमीदवारो के लिए | 100 रूपये |
Army Central Command Hospital Group C Bharti के लिए Education Qualification
इस भर्ती के लिए कितनी education qualification की जरूरत है और कोनसे उम्मीदवार किस post के लिए आवेदक कर सकते है। education qualification की जानकारी post के आधार पर सारी जानकारी निचे टेबल में दर्शायी गयी है।
Post name | Qualification |
Health Inspector | 10th Pass with Sanitary Inspector Course and 1 Year Experience. |
Washerman | 10th Pass |
Army Central Command Hospital Group C Recruitment 2022 Important Date
उम्मीदवारों को हमने यहाँ पर important date बताई है जिसके बिच में Army Central Command Hospital Group C Recruitment 2022 के लिए उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकता है। कई बार Last Date में बदलाव किया जाता इसके लिए आपको ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़ लेना चाहिए।
Form Open Date | July 30, 2022 |
Form Close Date | Sep 12, 2022 |
Army Central Command Hospital Group C Recruitment 2022 के लिए आवेदन कैसे करे
Army Central Command Hospital Group C Recruitment 2022 की vacancy का आवेदन हर बार बहुत से उमीदवार करते है। जिनमे से कई उमीदवार ऐसे भी है जो पहली बार अपना आवेदन कर रहे है। और जिनको Online Apply करना नहीं आता उनके लिए Online Apply करने की सारी जानकारी हमने निचे दे रखी है। जिससे उम्मीदवार अपना आवेदन आसानी से कर सकते है।
- सबसे पहले उम्मीदवार को अपने सभी documents को स्केन करवा कर रखना चाहिए।
- उम्मीदवार को सबसे पहले indian Army की Official websaite पर जाना होगा।
- Official websaite पर से उम्मीदवार को apply now पर click करना होगा।
- अब उम्मीदवार को अपनी details form में भरनी है।
- एक बार फिर से उम्मीदवार अपनी details को चेक कर ले।
- Details चेक करने के बाद अपनी फॉर्म फीस जमा करे।
- Form Fee जमा करने के बाद Form को summit कर दे।
- Form Summit होने के बाद print निकाल लेवे।
Army Central Command Hospital Group C Recruitment 2022 का Apply Link
उम्मीदवार को भर्ती के लिए हमेशा Official Link से ही Online Apply करना चाहिए। Online apply करने से पहले उम्मीदवार को Army Central Command Hospital Group C 2022 से जुड़ा Official Notification जरुर पढ़ लेना चाहिए। Official Notification में उम्मीदवार को इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने Offical Link निचे दे रखा है।
Army Central Command Hospital Group C Recruitment 2022 Official Link Click Here
Army Central Command Hospital Group C 2022 की Selection Process
यहाँ पर उम्मीदवारों को हमने selection process की जानकारी के बारे में बताया है। जिसकी जनकारी न होने से कई उम्मीदवारों को चिंता बनी होती है।
- उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करनी होती है।
- परीक्षा में पास होने वाले आवेदकों का कौशल परीक्षण होता है।
- जो जो उमीदवार कौशल परीक्षण में सफल हो जाते है के उनके Documents verification किये जाते है।
- Documents verification complite होने के बाद medical test होता है।
- और medical test में पास होने वाले उम्मीदवारों की ट्रेनिंग होती है।
- ट्रेनिंग complite होने के बाद joining दे दी जाती है।
NOTE
उम्मीदवारों को हमने Army Central Command Hospital Group C Recruitment 2022 से जुडी सारी जानकारी दे दी है। फिर भी अगर इस भर्ती में यदि किसी तरह का बदलाव किया जाता है तो Online Form Apply करने से पहले एक बार ऑफिसियल notification पढ़ ले। और Online Apply हमेशा Official Link से ही करना चाहिए। Official Link हमने आपको ऊपर दे रखा है। उमीदवार वहा से apply कर सकते है और नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते है ।
FAQ
यहाँ पर हमने आपको अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नो के उत्तर दे दिए है। लेकिन फिर भी किसी उम्मीदवार को और कुछ पूछना है तो हमारे comment box में comments कर सकता है। हम दारा पूछे जाने वाले Army Central Command Hospital Group C Recruitment 2022 से जुड़े हर प्रश्न का जबाब देंगे।
उत्तर: इस भर्ती का आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को official link पर जाकर फॉर्म में अपनी सारी डिटेल्स भरनी है फिर अपनी डिटेल्स चेक करनी है। और form fee देनी है उसके बाद फॉर्म को summit कर देना है। Form summit होने के बाद प्रिंट निकल ले। हमने उम्मीदवार की सुविधा के लिए ऊपर सारी जानकारी दे रखी है जिससे Online apply करने में अनेदक को आसानी होगी।
उत्तर: इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 30 जुलाई से 12 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।