BSF Group B Recruitment 2023 | Inspector, Sub Inspector, Junior Engineer, के पदों पर निकली भर्ती, यहाँ से आवेदन करे
Directorate General Border Security Force, (BSF) ने Group B पदों के Inspector, Sub Inspector and Junior Engineer, Sub Inspector (Electrical) लिए आवेदन करने के लिए Notification जारी किया हैं। इच्छुक और योग्यता रखने वाले उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट से BSF Group B Recruitment 2023 के लिए ऑफिसियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए सभी पदों के लिए Application Form भरे जायेंगे। अभ्यर्थी इस Vacancy के लिए Online Mode से आवेदन कर सकते है। साथ आप सभी के लिए निचे एक ऑफिसियल वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक दे रहे है। जिसके दवारा आसानी से Application Form को भर पाएंगे।
Latest Update
BSF Group B के लिए बहुत से पदों पर भर्ती निकली गयी है जिसके लिए उम्मीदवारों की सुविधा के लिए आवेदन करने की सम्पूर्ण जानकारी दे रखी है और आवेदन करने के लिए ऑफिसियल लिंक भी दे रखा है।
Name Of Department | Directorate General Border Security Force, (BSF) |
Post Name | Inspector, Sub Inspector and Junior Engineer, Sub Inspector (Electrical) |
Category | Recruitment |
Application Form Starting Date | Update Soon |
Application Form End Date | Update Soon |
Official Website | https://rectt.bsf.gov.in/ |
BSF Group B Recruitment 2023 Important Date
BSF Group B Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने के लिए इम्पोर्टेन्ट डेट दे रखी है।
Application Form Starting Date | Update Soon |
Application Form End Date | Update Soon |
BSF GROUP B Vacancy Detail 2023
Name of the Post | Total Vacancies |
Inspector (Architect) | 01 |
Sub Inspector (Works) | 57 |
Junior Engineer / Sub Inspector (Electrical) | 32 |
BSF GROUP B Bharti 2023 Educational Qualification (शैक्षिक योग्यता)
Inspector (Architecture) | Inspector (Architecture) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त university से Architecture की degree होनी चाहिए। |
SI | SI आवेदकों के पास Civil Engineering में 3 साल का Diploma course होना जरूरी है। |
Junior Engineer | Junior Engineer ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से Electrical Engineering में 3 साल का Diploma course होना आवश्यक है। |
BSF Group B Recruitment Age limit (आयु सीमा)
उम्मीदवारों की आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। बता दें, SC, ST, PwBD, XSM कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आयु में 5 साल की छूट दी गई है।
BSF Group B Recruitment 2023 Application fee (आवेदन शुल्क)
- General Category के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 200 रुपये है।
- महिला उम्मीदवारों और SC/ST/PwBD/XSM कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान करने से छूट दी गई है।
- आवेदन फीस की पेमेंट किसी भी बैंक के नेट बैंकिंग, किसी भी बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड से किया जा सकता है।
BSF GROUP B Bharti Salary (वेतन)
Name Of Post | Salary |
Inspector (Architecture) | Inspector (Architecture) के पदों पर Selcted हुए उम्मीदवारों को प्रति महीने 44,900 से 1,42,400 रुपये की सैलरी दी जाएगी। |
Sub Inspector (Works) | Sub Inspector (Works) और Junior Engineer, Sub-Inspector (Electrical) के पदों पर चयन किए गए उम्मीदवारों को प्रति महीने 35,400 से 1,12400 रुपये की सैलरी दी जाएगी। |
Junior Engineer, Sub-Inspector (Electrical) | Sub Inspector (Works) और Junior Engineer, Sub-Inspector (Electrical) के पदों पर चयन किए गए उम्मीदवारों को प्रति महीने 35,400 से 1,12400 रुपये की सैलरी दी जाएगी। |
BSF Group B Vacancy Selection Process (चयन प्रक्रिया)
- Documentation
- Physical Standard Test (PST)
- Physical Efficiency Test (PET)
How To Apply For BSF Group B Recruitment 2023
यहाँ पर हम आप को Border Security Force Group B Vacancy 2023 के बारे में Application Form को भरने के बारे में बताएँगे तो आप निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर आसानी से आवेदन कर सकते है।
- अभ्यर्थी को सबसे पहले BSF Department की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब इसके होम पेज पर ‘Recruitment Advertisement’ बटन पर क्लीक करे।
- इसके बाद अब यहाँ Group B Recruitment 2023” के सामने दिए गये ‘Apply Online’ लिंक पर क्लीक करे।
- यहा आपको SSO Portal पर ले जायेगा। यहाँ अपनी SSO ID Login करे।
- अब SSO के ‘Recruitment’ सेक्शन में जाकर Border Security Force Group B Recruitment 2023 आवेदन लिंक पर क्लीक करे।
- अब आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरे। अब आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो, सिग्नेचर अपलोड कर दे।
- अंत में ऑफिसियल वेबसाइट पर पेमेंट चेक करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद इसे डाउनलोड करके, इसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख ले।
Important Links For Border Security Force Group B Recruitment 2023
BSF Group B Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने के लिए ऑफिसियल लिंक दे रखा है।
Click Here To Apply For BSF Group B Recruitment 2023
FAQs
यहा पर हम ने आप के लिए BSF Group B Recruitment 2023 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करवाई है। अगर फिर भी उम्मीदवार के मन में कोई प्रश्न या फिर हमे कोई सुझाव देना चाहते है तो कमेंट करे। जल्द ही आप के सवालो के जवाब टीम OID दवारा दिए जायेंगे।
प्रश्न : BSF Group B Recruitment 2023 की चयन प्रक्रिया में क्या विवरण शामिल है।
उत्तर : Documentation, Physical Standard Test (PST), Physical Efficiency Test (PET) निम्न विवरण शामिल है।