Ganesh Chaturthi | Ganesh Chaturthi Shayari | Ganesh Chaturthi Wishes Msg | Ganesh Chaturthi Whatsapp & FB Status | Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi | कथा
Ganesh Chaturthi – गणेश चतुर्थी हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। यह त्योहार भारत के विभिन्न भागों में मनाया जाता है। किन्तु महाराष्ट्र में बडी़ धूमधाम से मनाया जाता है। पुराणों के अनुसार इसी दिन गणेश का जन्म हुआ था। गणेश चतुर्थी पर हिन्दू भगवान गणेशजी की पूजा की जाती है। कई प्रमुख जगहों पर भगवान गणेश की बड़ी प्रतिमा स्थापित की जाती है। इस प्रतिमा का नौ दिनों तक पूजन किया जाता है। बड़ी संख्या में आस पास के लोग दर्शन करने पहुँचते है। नौ दिन बाद गानों और बाजों के साथ गणेश प्रतिमा को किसी तालाब इत्यादि जल में विसर्जित किया जाता है।
“वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा”
Happy Ganesh Chaturthi
गणेश जी का रूप निराला हैं,
चेहरा भी कितना भोला भाला हैं,
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने तो संभाला हैं।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए
गणेश चतुर्थी कथा –
शिवपुराण के अन्तर्गत रुद्रसंहिताके चतुर्थ (कुमार) खण्ड में यह वर्णन है। कि माता पार्वती ने स्नान करने से पूर्व अपनी मैल से एक बालक को उत्पन्न करके उसे अपना द्वार पाल बना दिया। शिवजी ने जब प्रवेश करना चाहा तब बालक ने उन्हें रोक दिया। इस पर शिवगणोंने बालक से भयंकर युद्ध किया परंतु संग्राम में उसे कोई पराजित नहीं कर सका। अन्ततोगत्वा भगवान शंकर ने क्रोधित होकर अपने त्रिशूल से उस बालक का सिर काट दिया। इससे भगवती शिवा क्रुद्ध हो उठीं और उन्होंने प्रलय करने की ठान ली। भयभीत देवताओं ने देवर्षिनारद की सलाह पर जगदम्बा की स्तुति करके उन्हें शांत किया। शिवजी के निर्देश पर विष्णुजीउत्तर दिशा में सबसे पहले मिले जीव (हाथी) का सिर काटकर ले आए। मृत्युंजय रुद्र ने गज के उस मस्तक को बालक के धड पर रखकर उसे पुनर्जीवित कर दिया।
माता पार्वती ने हर्षातिरेक से उस गज मुख बालक को अपने हृदय से लगा लिया और देवताओं में अग्रणी होने का आशीर्वाद दिया। ब्रह्मा, विष्णु, महेश ने उस बालक को सर्वाध्यक्ष घोषित करके अग्रपूज्यहोने का वरदान दिया। भगवान शंकर ने बालक से कहा-गिरिजानन्दन! विघ्न नाश करने में तेरा नाम सर्वोपरि होगा। तू सबका पूज्य बनकर मेरे समस्त गणों का अध्यक्ष हो जा। गणेश्वर तू भाद्रपद मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी को चंद्रमा के उदित होने पर उत्पन्न हुआ है। इस तिथि में व्रत करने वाले के सभी विघ्नों का नाश हो जाएगा और उसे सब सिद्धियां प्राप्त होंगी। कृष्णपक्ष की चतुर्थी की रात्रि में चंद्रोदय के समय गणेश तुम्हारी पूजा करने के पश्चात् व्रती चंद्रमा को अर्घ्य देकर ब्राह्मण को मिष्ठान खिलाए। तदोपरांत स्वयं भी मीठा भोजन करे। वर्ष पर्यन्त श्रीगणेश चतुर्थी का व्रत करने वाले की मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है।
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..!!
नए कार्य की शुरुवात अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए
Ganesh Chaturthi Quotes In Hindi –
आप नीचे दी गयी Quotes को डाउनलोड कर के आसानी से अपने मोबाइल में व्हाट्सप्प या फिर फेसबुक स्टेटस लगा सकते है। साथ ही अपने दोस्तों को Ganesh Chaturthi की शुभकामनाये शेयर कर सकते है।
Ganesh Chaturthi Shayari –
आप सभी की सुविधा के लिए हम ने गणेश चतुर्थी की सभी प्रकार की शायरीयो के विवरण के बारे में जानकारी दी है। आप उन्हें पढ़ कर अपने मोबाइल में व्हट्सप्प स्टेटस और फेसबुक स्टेटस लगा सकते है। साथ ही अपने दोस्तों को शेयर कर के बधाई दे सकते है।
सुखा करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं।
कर दो हमारे जीवन से
दु:ख दर्दो का नाश
चिंतामण कर दो कृपा
पुर्ण कर दो सब काज
हैप्पी गणेश चतुर्थी
“आते बड़ी धूम से गणपति जी,
जाते बड़ी धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति जी।।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”
पग में फूल खिले। हर ख़ुशी आपको मिले।
कभी न हो दुखों का सामना।
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
गणपति बप्पा आये हैं;
साथ खुशहाली लाये हैं;
गणपति जी के आशीर्वाद से;
हमने सुख के यह गीत गाये हैं।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें!
भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति,
लक्ष्मी गणपति महा गणपति,
देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
हैप्पी गणेश चतुर्थी!!
“एक दो तीन चार;
गणपति जी की जय जय कार;
पांच छ: सात आठ;
गणपति जी है सबके साथ!
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”
करके जग का दूर अंधेरा
आई सुबह लेकर साथ ख़ुशियाँ
गणपती जी की होगी कृपा
हैं सब पर आशीर्वाद उनका
हैप्पी गणेश चतुर्थी!!
“रूप बड़ा निराला गणपति मेरा बड़ा प्यारा,
जब कभी भी कोई आए मुसीबत,
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला।।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”
Ganesh Chaturthi Wishes & Msg –
आपका और खुशियो का जन्म-जन्म का साथ हो
आप की तरक्की की हर किसी की ज़ुबान पर बात हो
जब भी कोई मुश्किल आए, गणेश जी हमेशा आप के साथ हो
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये!!
विघ्नहर्ता,मंगलकर्ता सब के जीवन
में नूतन उत्साह का संचार करें;
समस्त विपत्तियों से आप सबके परिवार की रक्षा करें;
सारी बुराइयो से दूर रख कर आप हमें अपने चरणों में स्थान दे।
।। गणपति बाप्पा मोरया ।।
।। मंगल मूर्ति मोरया ।।
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..!!
“नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहें।।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम।
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए
मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे,
तुम शिव बाबा की आँखों के तारे,
मेरी आँखों में तेरी सुंदर मूरत,
किरणों जैसी चमके तेरी प्यारी सूरत।
Happy Ganesh Chaturthi
Ganesh Chaturthi Whatsapp & FB Status –
यहाँ पर हम नीचे गणेश चतुर्थी से संबंधित कुछ video, Photos, Sms, शायरी आदी के बारे में जानकारी दी है। अगर आप अपने मोबाइल में स्टेटस लगाना चाहते है। या फिर दोस्त फैमिली को भजन चाहते है तो नीचे दिए गए वीडियो को डाउनलोड कर सकते है।
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति, सिद्धि गणपति,
लक्ष्मी गणपति, महा गणपति।
सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया;
कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया;
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
Happy Ganesh Chaturthi
“करके जग का दूर अंधेरा
आई सुबह लेकर खुशियां साथ,
गणपति जी की होगी कृपा,
है सब पर उनका आशीर्वाद।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”
गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरुर मिलता है…
जो भी जाता है, गणेश के द्वार,
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है..
“गणेश की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है गणपति के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”
Life बहोत Beautiful है…
बस गणपती का प्रसाद उसके हाथ से मिलना चाहिए !!