Krishna Janmashtami | Janmashtami Quotes | Krishna Janmashtami Whatsapp Status | Janmashtami Photo | Krishna Janmashtami Shayari
Krishna Janmashtami – ”कृष्ण के जन्म का अवसर”, जिसे केवल जन्माष्टमी या गोकुलाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है, एक वार्षिक हिंदू त्योहार है। जो विष्णु के आठवें अवतार कृष्ण के जन्म का जश्न मनाता है। हिंदू चंद्र कैलेंडर के अनुसार, यह भाद्रपद मास में कृष्ण पक्ष (अंधेरे पखवाड़े) की आठवीं तिथि (अष्टमी) को मनाया जाता है। यह ग्रेगोरियन कैलेंडर के अगस्त या सितंबर के साथ ओवरलैप होता है। यह एक महत्वपूर्ण त्योहार है, खासकर हिंदू धर्म की वैष्णव परंपरा में। भागवत पुराण (जैसे रास लीला या कृष्ण लीला) के अनुसार कृष्ण के जीवन के नृत्य-नाटक अधिनियम, कृष्ण के जन्म के समय मध्यरात्रि में भक्ति गायन, उपवास (उपवास), एक रात्रि जागरण (रत्रि जागरण), और एक त्योहार (महोत्सव) अगले दिन जन्माष्टमी समारोह का एक हिस्सा हैं।
यह विशेष रूप से मथुरा और वृंदावन में मणिपुर, असम, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और में पाए जाने वाले प्रमुख वैष्णव और गैर-सांप्रदायिक समुदायों के साथ मनाया जाता है। भारत के अन्य सभी राज्य। कृष्ण जन्माष्टमी के बाद नंदोत्सव का त्योहार आता है, जो उस अवसर को मनाता है जब नंदा ने जन्म के सम्मान में समुदाय को उपहार वितरित किए।
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया. हैप्पी जन्माष्टमी
Krishna Janmashtami Quotes –
दोस्तों आप की सुविधा के लिए हम नीचे कृष्ण जन्माष्ठमी फेस्टिवल के कुछ फोटोज और शायरी के बारे में जानकारी दे रहे है। जिन्हे आप पढ़ कर अपने दोस्तों को शेयर कर सकते है। और साथ ही अपने मोबाइल में व्हाट्सप्प और फेसबुक स्टेटस लगा सकते है। Krishna Janmashtami से संबंधित अधिक जानकारी पाने के लिए आप आर्टिकल को पूरा पढ़े।
Krishna Janmashtami Shayari –
दोस्तों आप की सुविधा के लिए हम ने अपने फ्रेंड्स और फैमिली को कृष्णा जन्मास्टमी त्यौहार की शुभकामनाये देने के लिए शायरी और फोटोज प्रदान कर रहे है। इसलिए आप उन्हें पढ़ कर या डाउनलोड कर के मोबाइल में स्टेटस लगा सकते है।
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने सबको नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई!
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी,
जन्माष्टमी 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं।
माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पुजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये
“श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेव…!!”
जानते हो कृष्ण, क्यों तुम पर हमें गुरुर हैं,
क्योंकि तुम्हारे होने से ही हमारी ज़िन्दगी मे नूर हैं।।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई।।
पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए;
ऐसी नज़र कंहाँ से लाऊँ,
मेरे कन्हैया कि आप को याद करूँ और
आपके दर्शन हो जाएं।
जय श्री कृष्णा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई।”
“प्यार क्या होता हैं ये दुनिया को जिसने बताया।
दिलों के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया।
उस प्यार के देवता का आज जन्मदिन है!”
कृष्ण की है महिमा,
कृष्ण का प्यार, कृष्ण में श्रद्धा औऱ कृष्ण से संपूर्ण संसार,
मुबारक हो सबको जन्माष्टमी का यह पावन त्योहार।।
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास ,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास!
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये ,
आप खुशियों के दीप जलाएँ ,
परेशानी आपसे आँखे चुराएँ.
हर संकट दूर हो जाए
हे मन, तू अब कोई तप कर ले,
एक पल में सौ-सौ बार श्री कृष्ण नाम का जप कर ले.
हैप्पी श्री कृष्ण जन्माष्टमी
मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल!
गोकुल में जो करे निवास, गोपियों संग जो रचाये रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया, ऐसे हमारे किशन कन्हैया।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
Krishna Janmashtami Whatsapp Status –
यहाँ पर हम नीचे कृष्ण जन्माष्टमी त्योहार से संबंधित कुछ Photos, video, Sms, आदी के बारे में जानकारी दी है । अगर आप अपने मोबाइल में स्टेटस लगाना चाहते है। या फिर अपने दोस्तों या फैमिली मेंबर को भेजना चाहते है। तो नीचे दिए गए वीडियो को डाउनलोड कर सकते है।
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया।
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई!
नन्द के घर आनंद भयो, ———————————————————
हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की
शुभ जन्मआष्ट्मी
कृष्ण की है महिमा, कृष्ण का प्यार,
कृष्ण में श्रद्धा औऱ कृष्ण से संपूर्ण संसार,
मुबारक हो सबको जन्माष्टमी का यह पावन त्योहार।।
गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे है हमारे कृषण कन्हैया.
शुभ जन्मआष्ट्मी!
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं।
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं।
जय श्री कृष्णा!
होता है प्यार क्या ??? दुनिया को जिसने बताया ….
दिल के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया …
आज उन श्री कृष्ण का जन्मदिन है
Happy Birthday lord Kishna
“कृष्णा जिनका नाम। गोकुल जिनका धाम।
ऐसे श्री कृष्णा भगवन को। हम सबका प्रणाम।”
राधे -राधे जपो चले आएंगे बिहारी,
आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी।
राधे – राधे।
Happy Janamashtmi
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद कन्हिया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
कृष्णा जिनका नाम, गोकुल जिनका धाम ,
ऐसे श्री कृष्णा भगवान् को हम सब का प्रणाम,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ.
नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की।
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई आपको!
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा ,
एक मात स्वामी सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा..
जय श्री कृष्ण
चन्दन की खुशबू रेशम का हार,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार!
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है|
पतवार के बिना हे, मेरी नाव चल रही है,
बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा हैं|
बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा,
डूब रही अगर कश्ती मझधार में
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा !
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई आपको !
नन्द के घर आनंद ही आनंद भयो,
जो नन्द के घर गोपाल आयो,
जय हो मुरलीधर गोपाल की,
जय हो कन्हिया लाल की
नन्द का दुलारा, देवकी का प्यारा
यशोदा की आँख का तारा
जय हो तेरी गोकुल के ग्वाला
पीड़ा हरो हम सबकी
यह विनती है हम सबकी
अब तो दर्श दिखाओ भगवन
जय हो जय नटखट नन्द लाला
वृन्दावन का यारा
तेरी सदा ही जय जय कारा !
पलकें झुकें, और नमन हो जाए… —————————-
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए…
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया कि
आप को याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए
जय श्री कृष्णा
Janmashtami Photo –
दोस्तों आप की सुविधा के लिए हम ने अपने फ्रेंड्स और फैमिली को शुभकामनाये देने के लिए कुछ शायरी या प्रदान कर रहे है। इसलिए आप उन्हें पढ़ कर कर के मोबाइल में स्टेटस लगा सकते है। और साथ ही दोस्तों को कृष्णा जन्माष्ठमी की बधाईया दे सकते है।