कोलसिया में प्रधान दिनेश सुंडा ने किया महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण – Mahangai Rahat Camp Kolsiya Nawalgarh Rajasthan
आमजन के लिए कारगार साबित हो रहे हैं महंगाई राहत शिविर दिनेश सुंडा
कोलसिया। नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुण्डा ने मंगलवार को कोलसिया में आयोजित महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवों के संग अभियान का किया निरीक्षण प्रधान सुण्डा ने कैंप में पहुंच कर कैंप का जायजा लिया और वहां मौजूद लाभार्थियों से मिले । वहां मौजूदा लोगों की समस्या को सुना और उनका निस्तारण करने का मौके पर प्रयास किया कैंप के दौरान प्रधान सुण्डा ने दस महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और बताया कि इन योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए ताकि सरकार का उद्देश्य पुरा हो सकें कैंप के दौरान प्रधान सुण्डा द्वारा लाभार्थियों को राहत गारंटी कार्ड वितरण किए गए.
कार्यक्रम में नवलगढ़ पंचायत समिति विकास अधिकारी राकेश शर्मा सरपंच कांता पारीक जिला परिषद सदस्य धनपत सुनिया अतिरिक्त विकास अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार प्रगति प्रसार अधिकारी राधा-कृष्ण सुण्डा सरपंच प्रतिनिधि महेश पारीक सहायक विकास अधिकारी मनोज सैनी प्रधानाचार्य राजेंद्र ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार डूडी ग्राम विकास अधिकारी राजेश सिंह ग्राम विकास अधिकारी कोमल शर्मा ग्राम विकास अधिकारी प्रीतम शर्मा गिरदावर जुगलाल पटवारी हल्का संगीता आदि मौजूद रहे।इस दौरान शिम्भु राम दूत, रामनिवास नेहरा, कन्हैयालाल डुडी, बनवारी लाल नेहरा,सुमेर दूत, प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह, मामचंद दूत,मनोज टेलर, कुल्डाराम रेपस्वाल, शिशपाल खेदड़, मुखराम दूत, गोरधन पंच, सीताराम सोनी, राजेन्द्र पारीक, शीशराम, ओमप्रकाश टेलर,मनोज टेलर, किशोर सोनी, मूलचंद, सत्यनारायण शर्मा, राकेश कुमार,सन्जू,शुभम कुमार, रिछपाल,अशोक कुमार,दिपक,माहवीर, शंकर लाल, रविप्रकाश, आदि मौजूद थे