WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PFRDA Recruitment 2022 | असिस्टेंट मैनेजर की भर्ती 2022

सरकारी नौकरी करने वाले उम्मीदवारों के एक बार फिर से नौकरी लगने का मौका आ गया है। क्योकि  PFRDA ने ऑफिसर ग्रेड के खली पदों को पूरा करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जल्दी ही इन पदों को पूरा करने के लिए भर्ती प्रक्रिया करवाई जाएगी। यहाँ हम उम्मीदवारों के लिए असिस्टेंट मैनेजर के पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के लिए महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आये है जैसे की :- भर्ती के पद कितने है, Form fee क्या है, Education Qualification क्या चाहिए, Vacancy Details, Online Apply कैसे करे, Official Link क्या है। PFRDA Recruitment 2022 के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण की भर्ती की Vacancy Details क्या है

यहाँ पर उम्मीदवारों को बता दे की इस भर्ती के कुल 22 पद है जिनके अलग अलग post के आधार पर भर्ती निकली गयी है जिसकी vacancy details के बारे में निचे बताया गया है। जिसकी जानकारी निचे टेबल में दी गयी है।

Post Number of Vacancies
General15
Legal02
Finance & Accounts02
Information Technology01
Official Language (Rajbhasha)01
Research (Economics)01

PFRDA Recruitment 2022 के लिए Important Date क्या है

यहाँ पर important date के बारे में बताया गया है। जिसकी जानकारी उम्मीदवारों को हमने यहाँ दी है। साथ ही साथ उम्मीदवारों को ये भी बता दे की last date में कोई बदलाव भी किया जाता है तो उसकी सुचना के लिए आवेदकों को Official notification भी पढ़ना चाहिए।

Online Form starting Date 15/ 09/ 2022
Online Form Closing Date 07/ 10/ 2022

पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण भर्ती के लिए Education Qualification क्या चाहिए

पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण की भर्ती के लिए education qualification के बारे में यहाँ बताया गया है क्योकि Online apply करने के लिए बहुत से उम्मीदवार होते है जिनको के पता नहीं होता है की इसके लिए कितनी qualification चाहिए। ऐसे उम्मीदवारों की के लिए हमने education qualification से जुडी पूरी जानकारी यहाँ पर दे दी है की किस पोस्ट के लिए क्या qualification होनी चाहिए।

Post NameEducation Qualification
Generalकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्र और CA, CFA, और CWA
Legalकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक
इंस्टिट्यूट ऑफ़ एक्चुअरीज़ ऑफ़ इंडिया (IAI) परीक्षा के सभी सात “मुख्य सिद्धांतों” विषयों में उत्तीर्ण।
Finance & Accountsकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री।
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) से एसोसिएट चार्टर्ड अकाउंटेंट (ACA) / फेलो चार्टर्ड अकाउंटेंट (FCA)
इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएमए) से एसोसिएट कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (एसीएमए) / फेलो कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (एफसीएमए)।
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) से एसोसिएट कंपनी सेक्रेटरी (ACS) / फेलो कंपनी सेक्रेटरी (FCS)।
सीएफए संस्थान से चार्टर्ड वित्तीय विश्लेषक (सीएफए)।
Information Technologyइंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री (इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार / सूचना प्रौद्योगिकी / कंप्यूटर विज्ञान)
कंप्यूटर अनुप्रयोग में परास्नातक।
कंप्यूटर सूचना प्रौद्योगिकी में न्यूनतम 2 वर्ष की स्नातकोत्तर योग्यता के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री।
Official Language (Rajbhasha)स्नातक स्तर पर एक विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ हिंदी में मास्टर डिग्री।
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री स्तर पर एक विषय के रूप में हिंदी के साथ संस्कृत / अंग्रेजी / अर्थशास्त्र / वाणिज्य में मास्टर डिग्री
Research (Economics)अर्थशास्त्र / अर्थमिति में मास्टर डिग्री।

PFRDA Recruitment Application Form Fee कितनी है

यहाँ पर उम्मीदवारों को form fee के बारे में बताया गया है कि किस केटेगरी के उम्मीदवार को कितनी फॉर्म फीस देनी होगी। निचे टेबल में देखे। सभी उम्मीदवारों को पता होगा की सभी भर्ती के लिए apply करने के लिए फॉर्म फीस देनी होती है।

CategoryForm Fee
UR/GEN, EWS & OBC1000
SC/ST/PwBD/WomenFree

PFRDA Recruitment 2022 के लिए Online Apply कैसे करे

पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण भर्ती के लिए Online Apply करने के लिए उम्मीदवारों को यहाँ हमने आसान तरीका बातया है। जिसके आधार पर आवेदक आसानी से अपना आवेदन कर सकते है। बहुत से उम्मीदवार ऐसे होते है जिनको online apply करना नहीं आता उनकी सुविधा के लिए हमने निचे पूरी जानकारी दी है और साथ में official link भी दिया है।

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को अपने documents स्केन करने है।
  • Official Notification पढ़ना है।
  • असिस्टेंट मैनेजर की भर्ती 2022 पर click कीजिये।
  • अब जो form open हो उसमे अपनी details भरे।
  • अपने दारा भरी गयी details एक बार फिर चेक कीजिये।
  • Detials चेक करने के बाद form fee का भुगतान कीजिये।
  • Form Fee का भुगतान करने के बाद form को summit कर दीजिये।
  • Form summit करने के बाद Print निकाल लीजिये या Save Kar लीजिये।
PFRDA Recruitment 2022

बहुत से उम्मीदवार ऐसे भी होंगे जिनको आवेदन करने के लिए ऑफिसियल लिंक नहीं मिलेगा। तो हमने सभी उम्मीदवारों की सुविधा को देखते हुए यहाँ पर official link दिया है जिनकी सहायता से उम्मीदवार आसानी से online apply कर सकते है।

Apply OnlineClick Here
PFRDA Recruitment 2022 Official NotificationCheck Here
Official websiteClick Here

FAQ

यहाँ पर हमने पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण भर्ती से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नो के उत्तर दिए है। फिर भी किसी इच्छुक उम्मीदवारों को पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण भर्ती से जुड़े कोई और भी प्रश्न पूछना है तो हमारे comment box में कमैंट्स कीजिये आपके दारा इस भर्ती से जुड़े सभी प्रश्नो के उत्तर आपको हम जरूर देंगे।

प्रश्न:- पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण भर्ती का Official Link क्या है ?

उत्तर: PFRDA Recruitment 2022 भर्ती का Official Link https://www.pfrda.org.in/ है।

प्रश्न:- PFRDA Recruitment 2022 के कितने पद है ?

उत्तर: PFRDA Bharti 2022 कुल 22 पद खाली है।

प्रश्न:- PFRDA Vacancy 2022 के लिए online apply कैसे करे ?

उत्तर: Online apply करने के लिए PFRDA की official website पर जाये और form में अपनी details भरे उसके बाद form fee का भुगतान कीजिये उसके बाद form को summit कर print निकाल ले।

प्रश्न:- PFRDA Recruitment 2022 के लिए आवेदन की अंतिम दिनांक क्या है?

उत्तर: PFRDA Recruitment 2022 के लिए आवेदन की अंतिम दिनांक 07/ 10/ 2022 है।

प्रश्न:- पीएफआरडीए भर्ती 2022 के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है?

उत्तर: पीएफआरडीए भर्ती 2022 के लिए शैक्षिक योग्यता की सम्पूर्ण जानकारी हमारे द्वारा इस आर्टिकल में प्रदान की गयी है। जिसको उम्मीदवार इस आर्टिकल को पूरा पढ़कर चेक कर सकते है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *