UP Assistant Teacher Recruitment 2021 उतर प्रदेश में शिक्षक पद हेतु इच्छुक युवाओं को बम्पर भर्ती की सौगात मिल गई है। उतर प्रदेश सरकार ने शिक्षकों के 1894 रिक्त पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है।ये भर्तियां राज्य के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में होने जा रही हैं। जो युवा शिक्षक पद हेतु आवेदन करना चाहते है वो 22 फरवरी 2021 से 08 मार्च 2021 तक Online आवेदन कर सकते है। आवेदन करने हेतु योग्यता और आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया का विवरण इस लेख में विस्तारपूर्वक दिया गया है। आवेदकों से अनुराध है आवेदन सम्बंधित समस्या से बचने के लिए लेख में दी गई जानकारी को पूरा पढ़े।
UP Assistant Teacher Recruitment 2021शिक्षक पद हेतु आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किये जायेंगे। इच्छुक अभ्यार्थी Official Website पर विजिट कर Online आवेदन कर सकते है।
Important Dates are Here
Notification Published as on | 18 फरवरी 2021 |
Application Start Date | 22 फरवरी 2021 |
Application Last Date | 08 मार्च 2021 |
Application Fee Last Date | 09 मार्च 2021 |
UP Assistant Teacher Recruitment 2021 पदों की संख्या (Post )
उतर प्रदेश सरकार ने शिक्षकों के कुल 1894 रिक्त पदों पर भर्ती Notifaction जारी किया है।
असिस्टेंट टीचर | 1504 |
प्रिसिपल | 390 |
कुल पद | 1894 |
Eligibility Creteria FOR UP Assistant Teacher Recruitment 2021 शैक्षणिक योग्यता
Assistant Teacher:- पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से B.Ed / BTC / D.El.Ed या B.El.Ed या किसी भी संबंधित पाठ्यक्रम का 4 वर्षीय कोर्स सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. साथ ही उम्मीदवार का CTET / UTET परीक्षा पास होना अनिवार्य है।
- Principal:- पद के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ-साथ 5 साल का अनुभव का होना जरूरी है.
UP Assistant Teacher Recruitment 2021आयु सीमा Age Limit
इस भर्ती के लिए उमीदवार की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी। आयु सीमा में आरक्षण के नियमानुसार छूट का प्रवधान रहेगा।
UP Assistant Teacher Recruitment 2021आवेदन शुल्क Application Fee
- इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उमीदवारो को 600 रूपये
- SC/ST वर्ग के लिए- 400 रुपये और PH वर्ग के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है.
UP Assistant Teacher Recruitment 2021चयन प्रक्रिया Selection Process
शिक्षक पद हेतु उमीदवारो का चयन लिखत परीक्षा, Interview, मेरिट लिस्ट और उमीदवारो के मूल दस्तावेजों के सत्यापन के आधार पर होगा।
How to Apply for UP Assistant Teacher Recruitment 2021 online?
जो उमीदवार Assistant Teacher/ principal पद हेतु आवेदन करना चाहते है उन्हें पहले Official Website पर विजिट लॉगिन होना है।
- Official webpage पर Recurment Notifaction को देखें आवेदन (Apply)कर क्लिक करें।
- Application Form को पूरा भरे.
- Application fee का भुगतान करें।
- Application Form submit करें।
- NOTE:- Application Form Submit करने से पहले आपके द्वारा फॉर्म में भरी जानकारी को फिर से चैक करना ना भूले।
Important Links are here
Click here to visit the offical Webiste
FAQs on UP Assistant Teacher Recruitment 2021
Q UP Assistant Teacher के लिए आवेदन कब तक कर सकते है?
Ans शिक्षक पद हेतु आवेदन करने की तारीख 22 फरवरी 2021 है उमीदवारो को 08 मार्च 2021तक आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। 08 मार्च 2021के बाद शिक्षक पद हेतु आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।