WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UP Scholarship Scheme 2022 | उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना ऑनलाइन आवेदन

अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। तथा 9वीं कक्षा से आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं। तथा पैसों की कमी से पढ़ाई जारी नहीं रख पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में आपको अब चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी स्टूडेंट्स के लिए “स्कॉलरशिप योजना 2022” शुरू कर दी गई है। इस योजना के अंतर्गत उन सभी बच्चों को पढ़ाई में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी जो आर्थिक दृष्टि से कमजोर हैं। अब आप भी “UP Scholarship Scheme 2022” से लाभान्वित हो सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

आइए जानते हैं कैसे आप उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई स्कॉलरशिप योजना से जुड़ सकते हैं। तथा  इस योजना में शामिल होने के लिए आवश्यक मापदंड तथा आवश्यक दस्तावेज तथा आवेदन प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक इस लेख में जानने वाले हैं। आवेदन करने से पूर्व योजना को अच्छे से समझना सही रहेगा। 

Highlights of Uttar Pradesh Scholarship Scheme

छात्रवृत्ति योजना यूपी छात्रवृत्ति 2022
उत्तरदायी विभागसमाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार
यूपी छात्रवृत्ति वर्ष2022
यूपी छात्रवृत्ति योजना का लाभ पूर्व मैट्रिक,इंटर के बाद मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक के अलावा (दशमोत्तर) और पोस्ट-मैट्रिक राज्य के बाहर स्टूडेंट्स को
आवेदन कर सकते हैं केवल UP स्टूडेंट्स 
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन 
ऑफिसियल लिंक्स https://scholarship.up.gov.in/

यह भी पढ़े – Sukanya Samriddhi Yojana 2022, जाने सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ और आवश्यक दस्तावेज

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना की आवश्यक पात्रता तथा दस्तावेज

समाज कल्याण विभाग ,उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2022 में जरूरतमंद और योग्य विद्यार्थियों से Up scholarship के लिए आवेदन मांगे हैं । तथा उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना के लिए शिक्षा के अनुसार अलग-अलग डिपार्टमेंट द्वारा स्कॉलरशिप उपलब्ध कराई जाएगी जिस का विवरण निम्न प्रकार से है। 

Scholarship namesName of the scholarship provider
Post-Matric Intermediate Scholarship for MinorityMinority Department, Government of Uttar Pradesh
Post-Matric Intermediate Scholarship for OBC Students  Backward Class Welfare Department, Government of Uttar Pradesh
Post-Metric Scholarship for MinorityMinority Department, Government of Uttar Pradesh
Post Matric Scholarship for SC, ST, General CategorySocial Welfare Department, Government of Uttar Pradesh
Post-Metric Other State Scholarship for SC, ST, General CategorySocial Welfare Department, Government of Uttar Pradesh
Post-Matric Intermediate Scholarship for ST, SC, General CategorySocial Welfare Department, Government of Uttar Pradesh
Pre Matric Scholarship for OBC StudentsBackward Class Welfare Department, Government of Uttar Pradesh
Pre Matric Scholarship for MinorityMinority Department, Government of Uttar Pradesh
Pre Matric Scholarship for ST, SC, General Category    Social Welfare Department, Government of Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक के पास निम्न दस्तावेज होना आवश्यक है:-

  • योग्यता परीक्षा की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र (निवास प्रमाण पत्र के तौर पर मतदाता आईडी प्रूफ, राशन कार्ड, आधार कार्ड ,पैन कार्ड ड्राइविंग ,लाइसेंस इत्यादि का प्रयोग किया जा सकता है।)
  • वार्षिक गैर वापसी शुल्क। 
  • वर्तमान स्कूल संस्था का विवरण पंजीकरण क्रमांक, स्कूल का नाम इत्यादि ।
  • बैंक अकाउंट पासबुक। 
  • स्कूल/ संस्था में जमा की जाने वाली रसीद। 
  •  विद्यार्थी का पासपोर्ट साइज फोटो। 

UP Scholarship Scheme के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

स्कॉलरशिप योजना के लिए सर्वप्रथम आवेदक को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।  रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करें। 

  • सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश सरकार के स्कॉलरशिप ऑफिशल पोर्टल http://www.scholarship.up.gov.in/ पर लॉगिन करें। 
  • होम पेज पर आवेदक को उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना pre matric , उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना post matric, उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना post matric other than intermediate , post matric other than state संबंधी ऑप्शंस को चुनना होगा। 
  • up scholarship के लिए समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश (for SC,ST,general category ), पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश (for OBC category) , अल्पसंख्यक कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश (for minority category ) इत्यादि के लिए अलग-अलग आवेदन किए जा सकते हैं ।
  • स्कॉलरशिप केटेगरी का चयन करने के पश्चात fresh “UP scholarship application” पर क्लिक करें। 
  • दिखाई दे रहे पंजीकृत फॉर्म को ध्यान पूर्वक पूरा भरे। 
  • रजिस्ट्रेशन आवेदन को सबमिट करें तथा रजिस्ट्रेशन क्रमांक अपने पास सुरक्षित रखें। 
  • रजिस्ट्रेशन क्रमांक से स्टूडेंट्स अपने आवेदन की स्थिति जांच सकते हैं। 

NOTE:- आवेदन करने के पश्चात एप्लीकेशन फॉर्म समाज कल्याण विभाग द्वारा सत्यापन के लिए भेज दिया जाएगा। डिपार्टमेंट से डिजिटल सिग्नेचर होने के पश्चात ही छात्रवृत्ति के लिए आवेदक पात्र हो पाएंगे।

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना से संबंधित संपर्क सूत्र

आवेदक को स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने पर किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो निम्नलिखित नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:-

1. श्री पीके त्रिपाठी संयुक्त निर्देशक(पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति वाह्य प्रदेश एवं प्रदेश के अंदर)9621650064प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 12:00 बजे तक (अवकाश के दिनों को छोड़कर)
2. श्री सिद्धार्थ मिश्र – छात्रवृत्ति अधिकारी नोडल(पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति वाह्य प्रदेश एवं प्रदेश के अंदर)
3. पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ0प्र0Toll-Free No. 18001805131
4. श्री अजित प्रताप सिंह (उप निदेशक)0522-2288861 (अवकाश के दिनों को छोड़कर)

UP Scholarship Scheme से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Some frequently asked questions related to the UP Scholarship Scheme are being given here by us, still if you are facing any kind of problem in checking Details on UP Scholarship Scheme then you can comment us in the comment box.

Q. How to apply for UP Scholarship Scheme?

Ans. candidate can apply for UP Scholarship Scheme with the help of given process and link here in this post.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *