Rajshri Yojana: सरकार देगी बेटियों को 50 हजार रूपये नगद, आवेदन करते ही खाते में आएंगे पैसे

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Rajshri Yojana, Mukhyamantri Rajshri Yojana, मुख्यमंत्री राज्यश्री योजना (लाभ, लाभार्थी, आवेदन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन, अप्लाई, पात्रता, सूची, स्टेटस, दस्तावेज, ऑनलाइन पोर्टल, आधारिक वेबसाइट, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर, आखरी तारीख )Rajasthan Rajshri Yojana 2023 (Benefits, beneficiaries, application form, registration, eligibility criteria, list, status, official website, portal, documents, helpline number, last date, how to apply)

Mukhyamantri Rajshri Yojana 2023

Mukhyamantri Rajshri Yojana:- सरकार द्वारा बेटियों का उत्थान करने के लिए निरंतर प्रयास किया जाता है। जिसके लिए सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन करती है। हाल ही में राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री राजश्री योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के माध्यम से समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच को विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। इस लेख के माध्यम से आपको mukhyamantri Rajshri Yojana का पूरा ब्यौरा प्रदान किया जाएगा। आप इस लेख को पढ़कर राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, विशेषताएं, आवेदन करने की प्रक्रिया आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। तो यदि आप Mukhyamantri Rajshri Yojana 2023 का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपसे निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

केंद्रीय और राज्य स्तरीय नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें

https://twitter.com/AshokGehlot0607/status/1495236938873581568?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1495236938873581568%7Ctwgr%5E5acc293b3b56ade0f733f623b71bbefc5ba01046%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpmmodiyojana.in%2Fmukhyamantri-rajshri-yojana%2F

राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना का उद्देश्य (Mukhyamantri Rajshri Yojana Objectives)

जैसा कि आप जानते हैं कि, देश में अभी भी ऐसे कई राज्य और कई जिले हैं, जहां पर बेटियों को लेकर के लोगों की सोच अच्छी नहीं है। लोगों को लगता है कि, बेटियां उनके ऊपर बोझ होती है, परंतु पिछले कुछ सालों से अलग-अलग क्षेत्र में बेटियां भी सफलता के परचम लहरा रही हैं। यही वजह है कि, कुछ लोगों की सोच में बदलाव आ गया है और कुछ लोगों की सोच में बदलाव लाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी प्रकार से राजस्थान गवर्नमेंट ने भी राजश्री योजना का शुभारंभ इस उद्देश्य के साथ किया हुआ है, ताकि बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित किया जा सके और उन्हें समाज में शिक्षित और सशक्त बनाया जा सके।

Mukhyamantri Rajshri Yojana के लाभ तथा विशेषताएं

  • राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2016-17 में मुख्यमंत्री राजश्री योजना का शुभारंभ किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने का प्रयास किया जाएगा।
  • इसके अलावा बालिकाओं के स्वास्थ्य तथा शैक्षणिक स्तर में सुधार भी किया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ 1 जून 2016 या उसके बाद जन्म लेने वाली बालिकाओं को प्रदान किया जाएगा।
  • बालिकाओं को इस योजना के माध्यम से ₹50000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह
  • आर्थिक सहायता 6 किस्तों में बालिकाओं को प्रदान की जाएगी।
  • यह योजना बालिकाओं का समग्र विकास करने में कारगर साबित होगी।
  • इसके अलावा इस योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता बालिका के विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश लेने पर भी प्रदान की जाएगी।
  • जिससे कि प्रदेश के नागरिक बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।
  • यह योजना बालिकाओं को समाज में समानता का अधिकार भी प्रदान करेगी।
Rajshri Yojana

पात्रता एवं शर्ते

  •  1. ऐसी बालिकाएं जिनका जन्म 01 जून 2016 या उसके पश्चात हुआ हो।
  • 2. तृतीय एवं पश्चावर्ती किश्तों के लिए ऐसी बालिकाऐं ही लाभ की पात्र होगी जिन्होंने मुख्यमंत्री राजश्री योजना की प्रथम एवं द्वितीय किश्त का परिलाभ प्राप्त किया हो।
  • 3. योजना की अगली किश्त पूर्व में सभी किश्त / किश्तें प्राप्त करने की स्थिति में ही देय होगी।
  • 4. मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1, 6, 10 में प्रवेश उपरांत एवं कक्षा 12 उत्तीर्ण करने पर बालिकाएं लाभ की पात्र होगीं।
  • 5. मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत देय समस्त परिलाभ राजस्थान जन आधार कार्ड के माध्यम से ही देय है।
  • 6. तीसरी एवं पश्चातवर्ती किश्तों का लाभ एक परिवार में अधिकतम दो जीवित संतानों तक ही सीमित होगा अर्थात प्रथम दो किश्तों के अतिरिक्त अन्य किश्तों का लाभ उन्हीं बालिकाओं को देय होगा जिनके परिवार में जीवित संतानों की संख्या दो से अधिक नहीं होगी। इस हेतु निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार माता-पिता को स्वघोषणा पत्र प्रस्तुत / अपलोड करना अनिवार्य होगा।
  • 7. यदि माता-पिता कि ऐसी बालिका की मृत्यु हो जाती है, जिसे एक या दो किश्तों का लाभ दिया जा चुका है तो ऐसे माता पिता की कुल जीवित संतानों में से मृत बालिका की संख्या कम हो जाएगी तथा ऐसे माता पिता के यदि एक बालिका और जन्म लेती है तो वह लाभ की पात्र होगी। तीसरी एवं पश्चातवर्ती किश्तों का लाभ अधिकतम दो जीवित संतानों तक ही सीमित होगा अर्थात तृतीय किश्त (बालिका के राजकीय विद्यालय में कक्षा प्रथम में प्रवेश लेने पर) परिलाभ तभी देय होगा जबकि उसने प्रथम एवं द्वितीय किश्तों का परिलाभ प्राप्त किया हो।
  • 8. उक्त कक्षाओं में पढ़ने के लिए योजना का लाभ केवल एक वर्ष के लिए उपलब्ध होगा यदि कोई बालिका अगले वर्ष में भी उसी समान कक्षा में पढ़ती है तो उसे अगले वर्ष (अथवा बाद के वर्ष के लिए) उसी कक्षा के लिए योजना का लाभ नहीं देय होगा।
  • 9. तीसरी किश्त अर्थात बालिका के प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर देय राशि प्राप्त करने हेतु बालिका की माता, माता न होने पर पिता या अभिभावक के द्वारा निर्धारित आवेदन पत्र में विद्यालय प्रवेश के समय मातृ शिशु कार्ड की प्रति दो संतानों संबंधी स्वघोषणा पत्र एवं जनआधार कार्ड की प्रति भी उपलब्ध करवानी होगी। प्राप्त पात्र आवेदनों को संस्था प्रधान के माध्यम से शालादर्पण पोर्टल पर ऑनलाईन सबमिट एवं लॉक करने के पश्चात् जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक-मुख्यालय के द्वारा योजना की राशि स्वीकृत हस्तातरण किया जायेगा। आभभावक / संरक्षक के बैंक खाते में राशि का डीबीटी के माध्यम से हस्तान्तरण किया जायेगा।
  •  10. योजना के अन्तर्गत चौथी पांचवी तथा छठी किश्त अर्थात् कक्षा कक्षा 10 में प्रवेश के समय एवं कक्षा 12 उत्तीर्ण करने पर सम्बन्धित राजकीय विद्यालय द्वारा बालिका की माता माता न होने पर पिता या अभिभावक / संरक्षक से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र प्राप्त करने के पश्चात किश्त का भुगतान डीबीटी के माध्यम से ऑनलाईन हस्तान्तरण किया जायेगा।
  • 11. आयोजना विभाग के पत्र क्रमांक एफ 17 (18) 4 / डीईएस / रा.ज.आ.यो. / 2019 दिनांक 27.11.2019 SRCW/MRY/2015 की अनुपालना में विभाग द्वारा जारी परिपत्र क्रमांक एफ.27 (1) (35)(T) / निमअ / 16/6069 दिनांक 26.02.2021 के अनुसार मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अन्तर्गत देय समस्त परिलाभ जनआधार कार्ड के माध्यम ऑनलाईन हस्तान्तरण किए जायेंगे।
  • 12 योजना का प्रशासनिक विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग होगा।
  • 13 योजना के अन्तर्गत तृतीय चौथी पांचवी तथा छठी किश्त अर्थात् कक्षा 1 6 व कक्षा 10 में प्रवेश के समय एवं कक्षा 12 उत्तीर्ण करने पर सम्बन्धित राजकीय विद्यालय में बालिका के अभिभावक / संरक्षक द्वारा निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र जमा कराना होगा। पात्र आवेदन शाला दर्पण पोर्टल पर सस्था प्रधान के द्वारा ऑनलाईन प्रविष्ट कर आवश्यक दस्तावेज आवेदन के साथ शालादर्पण पोर्टल पर अपलोड किये जाएगे आवेदन सबमिट एवं लॉक करने के पश्चात् एक एप्लीकॅशन आई डी जनरेट होगी। शाला दर्पण पोर्टल पर बालिका का जन आधार / आधार ऑथेंटिकेशन (JanAadhar / Aadhar Authentication) करना होगा एवं जन आधार से लिंक बालिका या परिवार के मुखिया के बैंक खाते से सम्बंधित सूचनाओं को अपडेट करना अनिवार्य होगा।

तृतीय एवं पश्चातवर्ती किश्तों की भुगतान दरें निम्नानुसार है:

(राजकीय विद्यालयों में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं हेतु )

लाभ प्रदान करने का समयलाभ की राशि
जन्म के समय₹2500
1 वर्ष के टीकाकरण पर₹2500
पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर₹4000
छठी कक्षा में प्रवेश लेने पर₹5000
दसवीं कक्षा में प्रवेश लेने पर₹11000
12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर₹25000

Mukhyamantri Rajshri Yojana महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • माता पिता का आधार कार्ड
  • माता पिता का भामाशाह कार्ड
  • बालिका का आधार कार्ड
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड
  • ममता कार्ड
  • विद्यालय में प्रवेश का प्रमाण पत्र
  • दो संतानों संबंधित स्व घोषणा पत्र
  • 12वीं कक्षा की अंक तालिका
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको नजदीकी ई-मित्र या अटल सेवा केंद्र आधिकारिक वेबसाइट जाना होगा।
  • अब आपको ई-मित्र या अटल सेवा केंद्र में आवेदन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण एवं जानकारी प्रदान करनी होगी।
  • संचालक द्वारा आपका फॉर्म भरा जाएगा।
  • सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी संचालक द्वारा अपलोड किया जाएगा।
  • आवेदन पत्र को सबमिट करने के पश्चात आपको एक रिफरेंस नंबर प्रदान किया जाएगा।
  • इस रेफरेंस नंबर के माध्यम से आप अपने आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकेंगे।
  • इस प्रकार आप मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।
Join WhatsApp GroupClick Here
Join TelegramClick Here
Follow Facebook PageClick Here